12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती महाराज रेप केस को लेकर योग गुरु का तंज: भटक रहा है कुछ बाबाओं का ध्यान

दाती महाराज रेप केस पर बाबा रामदेव ने कहा है कि मुझे आश्चर्य होता है कि आज-कल तथाकथित बाबाओं का मन भी भटक रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 17, 2018

news

दाती महाराज रेप केस को लेकर योग गुरु का तंज: भटक रहा है कुछ बाबाओं का ध्यान

नई दिल्ली। आस्था की आड़ में कदाचार कर रहे बाबाओं पर योग गुरु बाबा रामदेव ने तंज कसा है। बाबा रामदेव ने कहा है कि मुझे आश्चर्य होता है कि आज-कल तथाकथित बाबाओं का मन भी भटक रहा है। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सदाचार की आड़ में कदाचार कर रहे बाबाओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योग हमें दुर्विचार और दुष्कर्म से बचाता है। बता दें कि योग गुरु का संकेत हाल ही में रेप केस के बाद सुर्खियों में आए दाती महाराज की ओर था। योग गुरु ने कहा कि शनि किसी का खराब नही होता। लेकिन यह हैरान करने वाली बात है कि बाबाओं का दिल भी इन दिनों बहक रहा है।

भीमा-कोरेगांव हिंसा का आरोपी बोला- मेरे बाग के आम खाने से होता है संतान सुख प्राप्त

दाती महाराज रेप केस में पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराजा और उनके सहयोगियों कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।

दाती महाराज केस के बाद लंबी हो गई दुष्कर्मी बाबाओं की संख्या, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में

आरोपों में फंसे कुछ बाबा--

1- बाबा वीरेंद्र देव
2- फलाहारी बाबा
3- स्‍वामी प्रेमानंद सत्‍य साईं बाबा
4- आसाराम बापू
5- स्‍वामी नित्‍यानंद
6- स्‍वामी सदाचारी
7- स्‍वामी भीमानंद स्‍वामी भीमानंद
8- गुरमीत राम रहीम

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म


क्या है दाती महाराज का सच

दरअसल, दाती महाराज दिल्ली के फतेहपुर बेरी में काफी चर्चित रहा है। वह यहां प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर का संस्थापक हैं। दाती महाराज दिल्ली ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी शनि उपायों और कर्मकांडों के लिए जाना जाता है। दाती प्रसिद्धी का आलम यह है कि कई टीवी चैनलों पर शनिदेव संबंधी उपायों को बताते हुए देखा गया है।