
अस्पताल के बाहर खड़ी बेटी ने ट्वीट कर मांगी मदद, दूसरा ट्वीट किया- मेरे पिता नहीं रहे, सरकार विफल रही
नई दिल्ली।
Coronavirus: कोरोना संकट के बीच दिल्ली ( Delhi ) के एक सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक कोरोना पीड़ित ( Covid-19 Patient Died ) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। एक युवती ने अस्पताल प्रशासन पर उसके पिता का इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके बीमार पिता को इलाज की सख्त जरूरत थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन उन्हें अंदर नहीं ले जा रहा था, क्योंकि वह कोरोना संक्रमित थे। युवती ने ट्वीट ( Tweet ) के जरिए भी मदद मांगी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसके पिता ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।
ट्वीट कर मांगी मदद
दरअसल, लखजीत सिंह को तबीयत बिगड़ने पर उसकी बेटी अमरप्रीत दिल्ली के एलएनजेपी ( LNJP ) अस्पताल लेकर पहुंची थी। अमरप्रीत ने सुबह 8 बजे करीब एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे पिता की हालत लगातार बिगड़ रही है। उनको तेज बुखार है और वह कोरोना संक्रमित हैं। अस्पताल वाले उनको अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अगर उनको जल्द मदद नहीं मिली तो वह नहीं बचेंगे।
दूसरा ट्वीट किया- सरकार विफल रही
अमरप्रीत ने 9:08 पर एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सरकार विफल रही, मेरे पिता का निधन हो गया है। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से लखजीत सिंह के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे। अमरप्रीत ने इस बात की जानकारी लगातार ट्वीट के जरिए भी दी थी। अमरप्रीत ने 2 जून को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने बीमार पिता का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की कोई हेल्पलाइन काम नहीं कर रही। उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिलीप पांडे से मदद मांगी।
अस्पताल के बाहर करते रहे इंतजार
अमरप्रीत के भाई सतविंदर ने बताया, उनके 69 वर्षीय पिता लखजीत सिंह की हालत गंभीर थी। लेकिन, अस्पताल का कोई स्टाफ उनको अंदर ले जाने को तैयार नहीं था। इस पर वह खुद ही पिता को अंदर ले गए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। सतविंदर का आरोप है कि पिता के कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल ने उनकी मदद नहीं की।
भारत में वैज्ञानिकों ने खोजा coronavirus का दूसरा रूप, बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा
अस्पताल ने दी सफाई
इस मामले में अस्पताल ने भी सफाई दी है। एलएनजेपी अस्पताल की तरफ से कहा गया कि जब पीड़ित को अस्पताल लाया गया तो उस समय ही उनकी मौत हो गई थी।
केजरीवाल सरकार घिरी
अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार विज्ञापनों पर ही पैसा खर्च कर रही है।
Updated on:
04 Jun 2020 05:53 pm
Published on:
04 Jun 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
