
नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुई घटना पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस और सपा ने इसे साजिश बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने Unnao rape victim से मिलने का फैसला किया है।
पूरा देश पीड़िता के साथ: मालीवाल
मालीवाल ने सोमवार की सुबह ट्विटर पर लिखा कि उन्नाव की पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं है। पूरा देश उसके साथ है। उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी। अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए।
लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर पीड़िता
खबर है कि पीड़िता और उसके वकील की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों को लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। लखनऊ जोन के एडीजी ने बताया कि पीड़िता और वकील के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
रविवार को ट्रक ने मारी टक्कर
बता दें कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी चाची और मां की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
हत्या या हादसा ?
यूपी पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है। रायबरेली के एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेन्सिक जांच टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई है, उस पर सिर्फ यूपी 71 लिखा हुआ है। नंबर प्लेट पर लिखे नंबर को छुपाने के लिए उसे काले रंग से रंग दिया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीड़िता की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Updated on:
29 Jul 2019 10:51 am
Published on:
29 Jul 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
