
आईबीपीएस ने फैसला वापस लेते हुए कहा कि परीक्षाएं पहले की तारीखों में ही होंगी।
नई दिल्ली। आईबीपीएस ने प्रीलिम्स ( IBPS Prelims ) परीक्षा के लेकर अपना फैसला वापस ले लिया है। इससे पहले आईबीपीएस ने नोटिस जारी कर तत्कालिक कारणों से प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को स्थगित करने की सूचना दी थी। अब आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नई जानकारी दी है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा 2020 पहले से तय तारीखों पर ही होंगे।
कहने का मतलब यह है कि अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा पहले से प्रस्तावित 12 व 13 सितंबर, 2020 को ही ली जाएगी। इसके लिए सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस एग्जाम के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वे अब आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
2 दिन पहले जारी नोटिस वापस लिया
आईबीपीएस ने प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर अपने नवीनतम जानकारी में कहा कि परीक्षा स्थगित करने को लेकर 2 दिन पहले जारी नोटिस को वापस लिया जाता है। अब आईबीपीएस ऑफिसर्स स्केल-1 की परीक्षा 12 व 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को ली जाएगी।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिड कार्ड
सबसे पहले आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आईबीपीएस आरआरबी ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। फिर एडमिट कार्ड या कॉल लेटर डाउनलोड करने से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद फिर एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा चुनें और रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा टाइप कर लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।
Updated on:
09 Sept 2020 02:44 pm
Published on:
09 Sept 2020 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
