26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा मंत्रालय ने 6 सबमरीन के लिए 50 हजार करोड़ के डिफेंस प्रस्तावों को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रोजेक्ट 75- India के तहत 6 सबमरीन के निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटका था, जिसे अब पूरा किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
indian_submarines.jpg

Defense Ministry approves navy proposals worth 50 thousand crores for 6 submarines

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच न आए इसके लिए जल-थल-नभ (पानी, धरती और आकाश) में सुरक्षा के हर पुख्ता इंतजाम को मजबूती देने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। भारत सरकार रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण कर सुरक्षा घेरे को और भी अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है।

अब इसी बढ़ते कदम के बीच रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को प्रोजेक्ट 75- India के तहत 6 सबमरीन के निर्माण की मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटका था, जिसे अब पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नकारात्मक सूची के 108 सैन्य उपकरणों के आयात पर लगाया बैन

भारत अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाने के मद्देनजर नौसेना के लिए छह एडवांस्‍ड सबमरीन के निर्माण के लिए रिक्‍वेस्‍ट ऑफ प्रपोजल जल्‍द ही जारी करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में भारतीय नौसेना द्वारा दिए गए प्रपोजल को डिफेंस एक्‍वजीशन कांउसिल ने अपनी मंजूरी भी दे दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में 50 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट को स्वेदेशी कंपनी मझगांव डॉक्स लिमिटेड और L&T को सौंपा गया है। ये दोनों कंपनियां किसी एक विदेशी शिपयार्ड के साथ मिलकर इस पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी सौंपेंगी और बिड लगाएंगे।

युद्धपोत संध्‍याक रिटायर

आपको बता दें कि भारतीय नौसेना में चार दशक तक अपनी सेवा देने के बाद आज युद्धपोत संध्‍याक रिटायर हो रहा है। संध्याक ने 40 वर्ष तक भारत मां की सेवा की। इसकी परिकल्पना पूर्व रियर एडमिरल एफएल फ्रेजर ने की थी। संध्याक का निर्माण 1978 में शुरू किया गया था। इसके बाद 26 फरवरी, 1981 को वाइस एडमिरल एमके रॉय ने संध्याक को भारतीय नौसेना में शामिल किया।

क्या है प्रोजेक्ट 75-India?

मालूम हो कि भारतीय नौसेना ने समुद्र में अपनी ताकत को और अधिक बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू की है। इस प्रोजेक्ट के तहत 6 बड़ी सबमरीन बनाई जाएगी, जो डीज़ल-इलेक्ट्रिक बेस्ड होंगी। सबसे खास और बड़ी बात ये कि इन सभी सबमरीन का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत होगा और सभी का साइज मौजूदा स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन से पचास फीसदी तक बड़ा होगा।

यह भी पढ़ें :- भारतीय सेना और होगी शक्तिशाली, 28000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी

भारतीय नौसेना इस नए सबमरीनों में हैवी-ड्यूटी फायरपावर की सुविधा चाहती है,जिससे एंटी-शिप क्रूज मिसाइल के साथ-साथ 12 लैंड अटैक क्रूज मिसाइल को भी तैनात किया जा सके। इसके अलावा ये सभी सबमरीन 18 हैवीवेट टॉरपीडो को ले जाने में सक्षम हो। गौरतलब है कि भारतीय नेवी के पास करीब 140 सबमरीन और सरफेस वॉरशिप हैं।