तीनों अंगों के लिए 28000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार खरीदे जाएंगे।
सेना की मजबूती को लेकर इस तरह के कदम उठाए गए हैं।
नई दिल्ली। भारतीय सेना को और शक्तिशाली बनाने की कोशिश हो रही है। रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 28000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार और सैन्य उपकरण की खरीद के सौदे को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर लंबे समय से गतिरोध जारी है। ऐसे में सेना की मजबूती को लेकर इस तरह के कदम उठाए गए हैं।