script1400 किलोमीटर की दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में होगी तय | Dehradun-Hyderabad air service commences | Patrika News

1400 किलोमीटर की दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में होगी तय

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2018 09:09:37 pm

Submitted by:

Manoj Sharma

देहरादून से हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा से अब दोनों शहरों के बीच आवागमन काफी कम समय में आसानी से हो सकेगा।

Dehradun to Hydrabad in 3 hours

1400 किलोमीटर की दूरी अब सिर्फ 3 घंटे में होगी तय

विमानन कंपनी इंडिगो ने देहरादून से हैदराबाद के बीच अपनी सीधी हवाई सेवा बृहस्पतिवार से शुरू कर दी है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट हैदराबाद शहर से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ गया है। दोनों शहरों के बीच 1457 किलोमीटर की हवाई यात्रा अब केवल 2 घंटे 35 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
इंडिगो की फ्लाइट में पहले ही दिन हैदराबाद से कुल 147 हवाई यात्री देहरादून पहुंचे थे। कुल 159 पैसेंजर देहरादून से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। इंडिगो ने अपने 320 एयरबस से इस सेवा को शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: नशे में धुत पायलट से था बड़ी हवाई दुर्घटना का अंदेशा, प्रशासन को बचाव में उठाना पड़ा ये कड़ा कदम..

इंडिगो की यह फ्लाइट मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन शाम चार बजे एयरपोर्ट पर पैसेंजरों को लेकर लैंड होती है और साढ़े चार बजे हवाई यात्रियों को लेकर वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरती है।
उल्लेखनीय है कि बीते 31 अक्टूबर को स्पाइसजेट कंपनी ने दून-अहमदाबाद के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की थी। इसके बाद इंडिगो ने दून-हैदराबाद के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो