
दिल्ली में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी, कोहरे की वजह से 20 ट्रेनें लेट
नई दिल्ली। दिल्ली और आस-पास ( Delhi-NCR ) के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कोहरा ( Fog ) देखने को मिला और वायु गुणवत्ता ( Air Quality Index ) इस दौरान 'खराब' श्रेणी में रही।
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के अधिकारी ने कहा कि दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ( IMD ) ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि शनिवार को कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेने देरी से चल रही हैं। दिल्ली आ रही 20 ट्रेनें आज शनिवार को दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सियालदह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति दो घंटे, रीवा-आनन्द विहार-रीवा एक्सप्रेस चार घंटे, इलाहाबाद-नई दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.30 घंटे और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।
Updated on:
18 Jan 2020 10:25 am
Published on:
18 Jan 2020 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
