
crime
नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही जमकर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में हालात पूरी तरह से असामान्य कर दिए हैं। खासकर उत्तर भारत पूरी तरह से कड़ाके ठंड और बर्फीली हवाओं की जद में आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार व पंजाब में शीत हवाएं चल रही हैं। आलम यह है कि लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण सुबह और शाम में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, ठंड के साथ बरस रहे कोहरे ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है। धुंध और कोहरे की वजह से जहां एयरपोर्ट पर उड़ाने प्रभावित हो रही हैं, वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल की राजधानी शिमला व कुफरी समेत कई स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रही सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को हालांकि, मौसम साफ है तथा सुबह से ही खिली धूप निकली, जिससे ठंड से मामूली राहत मिली। बिहार के गया का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसमविदों का कहना है कि सोमवार को आसमान पर घिरे बादल हट गए हैं और धूप निकली है, जिससे लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली है। आने वाले एक-दो दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है।
Updated on:
09 Jan 2019 07:40 am
Published on:
09 Jan 2019 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
