1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली सशर्त जमानत, 4 हफ्ते तक दिल्ली से बाहर रहने का आदेश

नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के दरियागंज हिंसा मामले में चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं और पीएम का सम्मान करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली सशर्त जमानत, 4 हफ्ते तक दिल्ली से बाहर रहने का आदेश

नई दिल्ली। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ( Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को तीस हजारी कोर्ट ( Tis hazari court) से सशर्त जमानत मिल गई। अदालत ने कहा कि चंद्रशेखर अगले 4 हफ्ते तक दिल्ली में नहीं रहेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोर्ट ने यहां नहीं रहने का आदेश दिया है।

नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के दरियागंज हिंसा मामले में चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी हुई थी। अदालत ने बताया कि जब तक मामले में चार्जशीट दायर नहीं होती है, तब तक वो हर शनिवार को सहारनपुर में एसएचओ के यहां पेश होंगे।

ये भी पढ़ें:सेना प्रमुख नरवणे बोले- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना ऐतिहासिक कदम

कोर्ट ने आजाद को फटकार लगाई

इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सबूत पेश नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट ने चंद्रशेखर आजाद को फटकार भी लगाई। कोर्ट ने चंद्रशेखर से कहा कि देश की संस्थाओं और प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: आतंकियों की मदद करने वाला डीएसपी पर गिरी गाज, पुलिस ने किया बर्खास्त

तीस हजारी कोर्ट ने कहा कि जो ग्रुप प्रोटेस्ट करता है उसपर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने का आरोप भी लगता है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि जो हिंसा हुई है और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ उसकी जिम्मेदारी चंद्रशेखर आजाद को है। चंद्रशेखर के वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट में चंद्रशेखर द्वारा किए गए ट्वीट भी पढ़कर सुनाया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग