19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Court : उमर खालिद और ताहिर हुसैन ने रची दंगे की साजिश

दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को दिल्ली दंगे का मास्टरमाइंड बताया। दिल्ली दंगे के दौरान ताहिर हुसैन के संपर्क में था खालिद।

less than 1 minute read
Google source verification
umar khalid

दिल्ली पुलिस ने अदालत के समक्ष दायर याचिका में दोनों को दंगे का मुख्य आरोपी बताया।

नई दिल्ली। दिल्ली दंगा मामले में एक अदालत की ओर से जारी जानकारी के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली की एक अदालत के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि उमर खालिद के खिलाफ सबूत हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिर्सिटी के पूर्व छात्र और दिल्ली दंगें में आरोपी उमर खालिद ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन व अन्य के साथ मिलकर दिल्ली दंगे की साजिश रची थी। खालिद आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के संपर्क में था। अदालत की ओर से जारी इस स्पष्टीकरण से साफ हो गया है कि खालिद हुसैन पर मुकदमा चलेगा।

केजरीवाल सरकार ने दी उमर खालिद के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी, UAPA के तहत चलेगा मुकदमा

दंगे का मास्टरमाइंड है उमर खालिद

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने दिल्ली दंगी की जांच में बताया है कि उमर खालिद दिल्ली दंगे का मास्टरमाइंड हैं। उसने ताहिर हुसैन के साथ मिलकर दिल्ली दंगे की साजिश रची थी। इस बात का आरोप दिल्ली पुलिस ने अदालत में दाखिल चार्जशीट में लगाया है। इस आधार पर दिल्ली पुलिस ने खालिद और ताहिर के खिलाफ मुकदमा चलाने का दावा किया है।