10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मनोज तिवारी ने सीएम को अशुद्ध कह डाला, केजरीवाल ने कहा- ये कैसी राजनीति ?

संजय सिंह का कहना है कि भाजपा के लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। ये अब तक सबसे ज्यादा घटिया बयान है।

less than 1 minute read
Google source verification
manoj tiwari

मनोज तिवारी और केजरीवाल।

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के प्रभारी मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे सीएम को उन्होंने अशुद्ध कह डाला। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जब से मैंने एक TV चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कल वह हनुमान मंदिर गए थे।

दिल्ली चुनावः प्रदर्शन के बाद शाहीन बाग में वोट डालने के लिए लगी लंबी कतारें

भाजपा के लोग गंदी राजनीति पर उतर आए

आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो। बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि देखिए, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला। इस पर आप के नेता संजय सिंह का कहना है कि भाजपा के लोग गंदी राजनीति पर उतर आए हैं। वह सीएम को अशुद्ध कह रहे हैं। इससे ज्यादा घटिया बयान नहीं हो सकता है।

सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे हैं

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे हैं। इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में होंगे। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली के 1 करोड़ 47 लाख मतदाता तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आ जाएंगे।