13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: जंगपुरा में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर

राजधानी के जंगपुरा इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां रविवार देर रात सड़क पर पड़े कचरे ने किसी तरह पकड़ ली।

2 min read
Google source verification
garbage dump

दिल्ली: जहांगीरपुरा में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। राजधानी के जंगपुरा इलाके में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां रविवार देर रात सड़क पर पड़े कचरे ने किसी तरह पकड़ ली। इसके बाद आग फैलने लगी और धीरे-धीरे आस-पास इलाके तक पहुंच गई। आग की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर सर्विस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास में जुटी हैं। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह आग कैसे लगी? वहीं आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद से अलग हुए तेजस्वी, राजनीतिक करियर पर लगा रहे पूरा ध्यान

तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद: लालू के करीबी नेता रघुवंश बोले, बीवी से अलग होकर क्या मोदी नहीं बने पीएम?

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसके चलते लाखों के माल का नुकसान हो गया था। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी थी। फैक्ट्री के अंदर सो रहे दो कर्मचारी बच निकलने में कामयाब रहे थे। यह घटना पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में तड़के 3.55 बजे के आसपास हुई थी। यह आग तीन मंजिला इमारत में संचालित फैक्ट्री में लगी थी। आपको बता दें कि ऐसी ही घटना पिछले साल गाजीपुर लैंडफिल साइट पर घटी थी।

पंजाब में उग्रवाद पर आर्मी चीफ की चेतावनी, जल्द नहीं लिया एक्शन तो हो जाएगी बहुत देर

यर विभाग की करीब 8 गाड़ियां जुटी

यहां कूड़े के ढेर में आग लगने से आसपास के वातावरण में धुआं फैल गया था। इसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ती चली गई। इस बीच सूचना पर पहुंची फायर विभाग की करीब 8 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी थीं।