29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 स्टार होटलों को कोरोना हॉस्पिटल में बदल रही सरकार, बुक हुए 170 कमरे

Delhi Govt ने Corona को लेकर लिया बड़ा कदम 5 Star Hotel को बना रहे Hospital 170 कमरे किए गए बुक

2 min read
Google source verification
Delhi govt convert five star hotel to hospital

कोरोना के बीच 5 सितारा होटलों को हॉस्पिटल में बदल रही दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस ( coronavirus in india ) के लगातार खतरे के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार इस घातक वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में दिल्ली ( Delhi ) की आम आदमी पार्टी सरकार ( AAP Govt ) भी लगातार कोरोना से निपटने के लिए कड़े फैसले ले रही है।

इस बीच दिल्ली सरकार ( Delhi govt ) ने राजधानी के 5 स्टार होटलों ( Five Star Hotel ) को कोरोना हॉस्पिटल में तब्दील करने का फैसला लिया है। इसके तहत इन होटल में करीब 170 कमरों को बुक भी करा लिया गया है। सरकार ने राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ( RGSSH ) का दो फाइव स्टार होटल और एक बजट होटल में विस्तार करने का आदेश दिया है।

लॉकडाउन के बीच पुलिस और एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड

दिल्ली सरकार इन होटलों में स्वायत्त निकायों, निगमों और स्थानीय निकायों के कोविड-19 से पीड़ित अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों के इलाज किया जाएगा।
इन होटलों में बुक हुए कमरे
दिल्ली सरकार की ओर से सीबीडी ग्राउंड के पास फाइव स्टार लीला एम्बिएंस होटल में 50 कमरे बुक कराए गए हैं। जबकि शाहदरा के पार्क प्लाजा होटल में भी 50 कमरे और विवेक विहार स्थित बजट होटल, होटल जिंजर में 70 कमरों को अस्पताल में बदला गया है।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक आदेश में शाहदरा जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया कि वे होटलों में इन कमरों की मांग करें और उन्हें तुरंत आरजीएसएसएच के सहयोग में लगाएं।

मौसम को लेकर जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी, देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बीच चक्रवाती तूफान देगा दस्तक

सरकार ने अस्पताल के निदेशक को आदेश दिया है कि इन होटलों मं कोविड-19 हेल्थ केयर सुविधाएं पहुंचाएं जिससे कि वह कोरोनावायरस से पीड़ित अधिकारियों का इलाज कर सके। गंभीर हालात वाले रोगियों को मुख्य अस्पताल में ही रखा जाएगा।

इन अस्पतालों में सरकारी अधिकारियों होंगे भर्ती
एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले सरकारी कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को इन होटलों में भर्ती में किया जाएगा और अस्पताल की तरह ही इलाज किया जाएगा।

आरजीएसएसएच में कोविड-19 का इलाज हो रहा है, जहां दिल्ली सरकार के 118 मरीज भर्ती हैं। हालांकि आरजीएसएसएच की क्षमता 500 मरीजों की है।