15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कोरोना से राहत, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा अब 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ( Coronavirus ) से संक्रमण लगातार बढ़ रहा स्वास्यि मंत्रालय ( Ministry of Health) के मुताबिक 2514 लोग इस वायरस से पीड़ित दिल्ली ( dELHI ) में अब 5 से 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे कोविड-19 के रोगी

2 min read
Google source verification
दिल्ली में कोरोना से राहत, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा अब 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे मरीज

दिल्ली में कोरोना से राहत, हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा अब 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे मरीज

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ( coronavirus in Delhi ) से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry) के मुताबिक 2514 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं जबकि 857 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वहीं, इस जानलेवा बीमारी से 53 की मौत हुई है। इस बीच कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को लेकर दिल्ली से एक अच्छी खबर आई है।

दरअसल, दिल्ली में कोविड-19 ( COVID-19 ) के रोगी अब 5 से 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं। शुरुआत में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत का था।

मिसाल! मजदूरी कर हज यात्रा के लिए जोड़े पैसों से गरीबों को खिलाया खाना

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टिर सत्येंद्र जैन ( Delhi Health minister Satyendar Jain ) ने कहा कि शुरुआत में दिल्ली में रोजाना कोरोना के 20 प्रतिशत नए मरीज सामने आ रहे थे।

इसके बाद यह आंकड़ा घटकर 10 से 12 प्रतिशत रह गया। अब हर रोज कुल मरीजों की संख्या के मुकाबले 5 प्रतिशत नए मरीज मिल रहे हैं।

जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में जहां पहले केवल 3 से 4 दिनों में कोविड—19 के केस दोगुने हो रहे थे, अब वहीं अब इस प्रक्रिया में 13 दिनों का समय लग रहा है।

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल मिले हैं।

शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर यहां 138 नए मरीजों का पता चला था। कुल मरीजों में से 857 व्यक्ति कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

कोरोना: बंगाल गई केंद्र की टीम, डेरेक ओ ब्रायन ने बताया पॉलिटिकल वायरस फैलाना मकसद

सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी को बताया देश की मां, फिर बताई यह वजह

इस दौरान हेल्थ मिनिस्टिर ने कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली प्लाज्मा तकनीक को कारगर बताया है।

उन्होंने कहा कि अभी तक गंभीर रूप से बीमार 6 मरीजों को प्लाज्मा तकनीक से इलाज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्लाजा तकनीक से कोरोना के मरीजों से तेजी से सुधार देखने को मिला है।