9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 60 स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम की तैयारी

60 स्टेशनों पर एमएमआई के काम को जून, 2021 तक पूरा करने का टार्गेट है पहले यह समयावधि मार्च, 2021 तक थी कोविड-19 के चलते इसमें कम से कम तीन महीने के विस्तार की संभावना है  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 07, 2021

DELHI METRO : अगले महीने शुरू होगी दिल्ली मेट्रो! रखनी होगी विशेष सावधानी

DELHI METRO : अगले महीने शुरू होगी दिल्ली मेट्रो! रखनी होगी विशेष सावधानी

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, दिल्ली परिवहन निगम अब जल्द ही मल्टी मोडल इंटीग्रेशन सिस्टम लागू करने जा रही है। इसकी वजह से यात्री अब आसानी से घर अथवा कार्य स्थल तक पहुंच सकेंगे।

परिवहन निगम अन्य विभागों के साथ मिलकर दिल्ली मेट्रो इस व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है।इसके शुरू होने के बाद यात्रियों को घर और ऑफिस तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएगा। जानकारी के मुताबिक, इसके तहत बसों के अलावा, बस ऑटो, ई-रिक्शा समेत परिवहन के अन्य साधनों का बेहतर प्रबंध किया जाएगा।

वकील ने राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, कहा- महाराष्ट्र में इनकी वजह से बढ़ा

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र की तरफ से ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए आने वाले समय में छह बड़े और छोटे एग्रीगेटर्स तक अपनी पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) की योजना शामिल है

वहीं इसके बारे में बात करते हुए शहरी विकास मंत्रालय ने कहा, ‘96 मेट्रो स्टेशनों के आसपास 300 मीटर के दायरे के एमएमआई प्रभाव क्षेत्र का सीमांकन और विकास विचाराधीन है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन 96 स्टेशनों में 60 स्टेशनों के ‘गुड फॉर कंस्ट्रक्शन’ के ड्राइंग को पिछले साल फरवरी में सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को जारी कर दिए गए हैं। इन सभी स्टेशनों पर एमएमआई के काम को जून, 2021 तक पूरा करने का टार्गेट है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले यह समयावधि मार्च, 2021 तक थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें कम से कम तीन महीने के विस्तार की संभावना है।

इमरजेंसी पर दिए बयान का शिवसेना ने किया बचाव, राहुल को सरल और खुले दिल वाला बताया

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 लाख यात्री रोजाना दिल्ली मेट्रो की सुविधा का लाभ उठाते हैं, यह संख्या कभी-कभार 60 लाख के आसपास तक चली जाती है। दिल्ली के अलावा, यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी पहुंच चुकी है और इस सेवा का लाभ 10 लाख से अधिक लोग उठाते हैं।