
मेट्रो कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी, 30 जून को ठप हो सकती हैं सेवाएं
नई दिल्ली। राजधानी के लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 30 जून को ठप हो सकती हैं। मेट्रो के ठप होने की संभावनाओं के पीछे कारण कुछ और नहीं, बल्कि नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की ओर से दी गई हड़ताल की धमकी है। दरअसल, मेट्रो के 9000 कर्मचारियों ने अपनी मांगें पूरी न होने को लेकर हड़ताल की धमकी दी है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 10 सालों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। प्रबंधन ने उनकी मांगों को लेकर पिछले साल जुलाई में जो वायदे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। डीएमआरसी कर्मचारी यूनियन के महासचिव महावीर प्रसाद का कहना है कि पहले कर्मचारी के सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक पांच साल बाद प्रमोशन की व्यवस्था रखी गई थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों में कोई परिवर्तन नहीं है। पिछले साल से ही हम सैलरी और पे ग्रेड में रीविजन और अरियर भुगतान संबंधी मांगे उठाते आ रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इस स्तर पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
कर्मचारी यूनियन नेता के अनुसार प्रबंधन ने कर्मचारियों से ग्रेड 13,500-25,520 को ग्रेड 14,000-26,950 के साथ जोड़ने की बात कही थी। बता दें कि ये कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से मेट्रो के अलग-अलग स्टेशनों पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर डीएमआरसी प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल भी इन कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन डीएमआरसी प्रबंधन के आश्वासन पर यह हड़ताल टल गई थी।
ये कर्मचारी कर रहे मांग
स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर्स, ऑपरेशन स्टाफ, टेकनिशन समेत मेनटेनंस स्टॉफ आदि शामिल हैं।
Published on:
28 Jun 2018 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
