scriptकेजरीवाल के मंत्री और गोवा के मंत्री में फ्री बिजली को लेकर हुई लाइव बहस, जानिए किसने क्या कहा | Delhi minister satyendra jain debate with goa minister nilesh cabral | Patrika News
विविध भारत

केजरीवाल के मंत्री और गोवा के मंत्री में फ्री बिजली को लेकर हुई लाइव बहस, जानिए किसने क्या कहा

लाइव डिबेट में सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग पूरी तरह से मुफ्त है और 400 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी की रेट आधी रखी गई है।

Jul 27, 2021 / 10:20 am

सुनील शर्मा

satyendra_jain_nilesh_cabral_live_debate.jpg
नई दिल्ली। देश के दो राज्य दिल्ली और गोवा के मंत्रियों के बीच गोवा की जनता को 24 घंटे बिजली देने को लेकर सोमवार को लाइव डिबेट हुई। इस डिबेट में दिल्ली के विद्युत मंत्री सत्येन्द्र जैन तथा गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबराल ने अपनी-अपनी सरकारों के द्वारा किए जा रहे कार्य को बताया।
लाइव डिबेट के दौरान ही आम आदमी पार्टी के सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की प्रशंसा करते हुए गोवा के लोगों से कहा कि यदि गोवा में हमारी सरकार बनती है तो अगले पांच वर्षों में गोवा के लोगों को 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी मिलेगी। यहां पर इन्वर्टर और जनरेटर का उपयोग बिल्कुल बंद हो जाएगा। इस पर जवाब देते हुए गोवा के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गोवा में जनता की भलाई के लिए दिल्ली से अच्छी स्कीम और मॉडल का उपयोग किया जा रहा है और इससे जनता को काफी लाभ भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

कर्नाटक: यदियुरप्पा के प्रति कांग्रेस की सहानुभूति! कहा- उनके आंसूओं के लिए कौन है जिम्मेदार

दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया
लाइव डिबेट में सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग पूरी तरह से मुफ्त है और 400 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी की रेट आधी रखी गई है। यदि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गोवा के उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। जैन ने यह भी कहा कि करदाताओं का पैसा उनकी ही भलाई के लिए प्रयोग होना चाहिए न कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए।
उन्होंने गोवा सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि गोवा के मंत्रियों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। इस पर नीलेश कैबराल ने उनका विरोध किया। हालांकि इसके बाद जैन ने कुछ पेपर्स दिखाते हुए अपनी बात को सही सिद्ध करने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें

असम-मिजोरम सीमा विवाद: असम पुलिस के 6 जवान शहीद, गृहमंत्री अमित शाह और PMO से दखल की मांग

गोवा के ऊर्जा मंत्री ने जवाब में यह कहा
सत्येन्द्र जैन द्वारा फ्री बिजली दिए जाने के वादे पर नीलेश कैबराल ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त बिजली नहीं देगी परन्तु उस पर दी जा रही सब्सिडी जारी रखेगी। फ्री बिजली देने पर सरकारी खजाने को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी फ्री बिजली दे रही है लेकिन उसकी भरपाई के लिए भारी-भरकम टैक्स भी लगाए जा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बहस को बताया बेहतरीन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के बीच हुई इस बहस को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा इतने वर्षों के शासन के बाद भी गोवा वासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करवा सकी जबकि आप पार्टी यदि सत्ता में आती है तो गोवा में भी मुफ्त और निर्बाध बिजली दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। एक तरफ जहां भाजपा के सामने अपनी सरकार बचाए रखने की चुनौती है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी अब दिल्ली के बाद गोवा में सरकार बनाना चाहती है।

Hindi News/ Miscellenous India / केजरीवाल के मंत्री और गोवा के मंत्री में फ्री बिजली को लेकर हुई लाइव बहस, जानिए किसने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो