
घरों में बंद हुईं बत्तियां, नेताओं ने कर्मवीरों के लिए जलाया दीप
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार रात 9 बजेे देशवासियों ने जबर्दस्त एकजुटता दिखाई। देशभर में लोगों ने अपने घरों की रोशनी बुझाकर दीया, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च जलाकर यह संदेश दिया।
अगर इसे 9 मिनट की दिवाली कहें तो कोई बड़ी बात नहीं। वहीं, देश के नेताओं ने भी इस 9 मिनट को दिवाली को न केवल सेलिब्रेट किया, बल्कि दिया व मोमबत्ती जलाकर देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलालकर चलने का संदेश भी दिया।
कोरोना के कर्मवीरों के लिए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जलाया दीप
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिया जलाकर राष्ट्र की एकजुटता का संदेश दिया
देश के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडु ने भी कोरोना के कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का परिचय दिया।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी अपने आवास की बत्तियां बंद कर मोमबत्तियां जलाईं।
आपको बता दें कि जम्मू से कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक समूचे देश ने एकजुटता दिखाई और वंदे मातरम, भारत माता की जय करते हुए चांदनी रात में अंधेरे हिंदुस्तान को जगमग किया। पीएम मोदी जी के आह्वान पर आज रात 9 बजे देश ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना से लड़ने के लिए एकता की शक्ति का प्रदर्शन किया है।
Updated on:
06 Apr 2020 07:25 am
Published on:
05 Apr 2020 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
