
Independence Day: Delhi Police का बड़ा कदम, August 15 तक हवाई वस्तुओं के उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ( Coronavirus in india ) के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां ( Independence day preparations ) शुरू हो गई हैं। 15 अगस्त ( August 15 ) के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों ( Delhi-NCR ) में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों ( Cctv cameras ) के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने बड़ा कदम उठाया है।
15 अगस्त तक रोक लगाई गई
दरअसल, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सभी हवाई वस्तुओं ( Airborne objects ) के उड़ाने पर रोक लगा दी है। आईएएनएस के अनुसार यह प्रतिबंध शुक्रवार से 15 अगस्त तक रहेगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ( Delhi Police Commissioner SN Srivastava ) ने जानकारी देते हुए बताया कि सब-कन्वेंसनल एरियल प्लेटफार्म ( Sub-Conventional Aerial Platform ) जैसे-Para-gliders, para-motors, hang-gliders, UAVs, UASS, microlight aircraft, remote operated aircraft, hot balloons, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट ( Powered aircraft ), क्वाडकॉप्टर ( Quadcopter ) या पैरा जम्पिंग ( Para jumping ) पर 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है।
जानें क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता ( IPC ) की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ( Delhi Police Commissioner ) ने बताया कि यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, ताकि आपराधिक, असामाजिक तत्व या आतंकवादी, सब-कन्वेंसनल एरियल प्लेटफार्म ( Sub-Conventional Aerial Platform ) का उपयोग करके आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा न पहुंचा सकें।
20 आतंकियों को Afghanistan ) में विशेष प्रशिक्षण दिया गया
वहीं, स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की तैयारियों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ( Security agencies )
के खुलासा किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ( Jaish-e-Muhammad) और लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए 20 आतंकियों को अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि ये आतंकी सीमा पार ( LOC ) से भारत में घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर ( Infiltration in Jammu-Kashmir ) में बीएसएफ कैंप ( BSF Camp ) को भी निशाना बना सकते हैं।
Updated on:
31 Jul 2020 06:01 pm
Published on:
31 Jul 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
