7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद समेत 7 लोगों को भेजा नोटिस,  पूछे 26 सवाल

लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को जरूरी जानकारी देने को कहा तबलीगी जमात नेता मौलाना साद की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

2 min read
Google source verification
maulana_saad.jpg

नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज ( Nizamuddin Markaj ) की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तबलीगी जमात ( Tabligi Jamaat ) के नेता मौलाना साद ( Maulana Saad ) समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया है। दर्ज मामले में तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ लॉकडाउन ( Lockdown ) के आदेशों का उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने के आरोप है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने नोटिस में सभी आरोपियों से 26 सवाल पूछे हैं। इनमें नाम, पता, संगठन का पंजीकरण विवरण, उसके पदाधिकारियों का विवरण, पिछले तीन वर्षों में मरकज द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न का विवरण, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या और पिछले एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं।

Coronavirus : दिल्ली के 141 नए पॉजिटिव मामलों में 129 का कनेक्शन तबलीगी जमात से, 3 राज्यों से आए

वहीं दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को मौलाना साद और अन्य आरोपियों को पत्र लिखकर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता ( IPC ) की धारा 91 के तहत विवरण मांगा है। अधिकारियों ने संगठन को परिसर में एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए पुलिस या किसी अन्य अधिकारियों से मांगी गई अनुमति की एक प्रति पेश करने के लिए भी कहा है।

आपको बता दें कि मार्च के शुरूआती दिनों में दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में कई देशों के नागरिक समेत लगभग 9 हजार लोगों के शिरकत करने की जानकारी के बाद से हड़कंप मच हुआ है। कार्यक्रम में शामिल दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। मरकज में शामिल लोगों में अधिकांश की पहचान हो गई है। कोरोना जांच की प्रक्रिया जारी है।

DRDO ने बनाया बायो सूट, कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों के लिए माना जा रहा है जरूरी

दूसरी तरफ यह जानकारी भी मिली है कि निजामुद्दीन मरकज का मामला तूल पकड़ते ही जमात के प्रमुख 56 वर्षीय मौलाना साद कंधालवी गायब हो गए। उन्हें आखिरी बार 28 मार्च को देखा गया था। अब दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। कई राज्यों में उनकी तलाश की जा रही है। इस बीच बुधवार को सामने आई दो में से एक ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर मौलाना कह रहे हैं कि वह दिल्ली में एक डॉक्टर की सलाह पर आइसोलेशन में हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग