scriptदिल्ली: पराली जलाए जाने से बिगड़ी राजधानी की फिजा, वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ | Delhi's air quality 'very severe' due to stubble burning | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: पराली जलाए जाने से बिगड़ी राजधानी की फिजा, वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’

पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता बहुत ज्यादा बिगड़ गई
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 पर पहुंच गया है जो ‘अति गंभीर’ है

Nov 01, 2019 / 11:02 am

Mohit sharma

d.png

,,

नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा में प्रतिबंध के बावजूद लगातार पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की वायु गुणवत्ता बहुत ज्यादा बिगड़ गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) इंडिया के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 पर पहुंच गया है जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।

महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना में खींचतान के बीच किसान ने लिखा राज्यपाल को पत्र, कहा- ‘मुझे बनाओ CM’

https://twitter.com/ANI/status/1190121566593417216?ref_src=twsrc%5Etfw

आंकड़ों के अनुसार, पराली जलाए जाने से दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को धुंध और वायु प्रदूषण 35 प्रतिशत रहा, गुरुवार को इसके 24 प्रतिशत रहने का अनुमान था और शुक्रवार को इसके 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

बिहार: लालू यादव के घर नहीं होगी छठ पूजा, राबड़ी देवी को इसलिए लेना पड़ा यह फैसला

फसल के अवशेषों को जलाने की अपेक्षा उन्हें उर्वरकों में बदलने के लिए जरूरी तकनीकों और मशीनरियों को खरीदने के लिए किसानों को केंद्र सरकार द्वारा 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान किए जाने के बावजूद पराली जलाए जाने की समस्या अभी भी है।

https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सरकार के एक सूत्र ने गुरुवार को कहा कि किसानों को राज्य सरकारें सुविधाएं दे रही हैं, और पिछले कुछ सालों ने केंद्र ने इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

हरियाणा में सिरसा के एक किसान संजय न्योल ने कहा कि ज्यादातर किसान मशीनों का उपयोग कर पराली को मिट्टी में मिला देते हैं क्योंकि वे पराली जलाए जाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से परिचित हैं।

लेकिन कुछ स्थानों पर पराली जलाए जाने की समस्या अभी भी है, और कार्रवाई भी की गई है।

महाराष्ट्र में शरद पवार ने एक झटके में पलट दी सियासी बाजी, अब इस पार्टी को होगा सीएम?

d5.png

पर्यावरणविद् कहते हैं कि धुंध के लिए पराली जलाया जाना सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। धुंध ने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर को ढंका हुआ है।

टेरी के एक विशेषज्ञ सुमित शर्मा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान सीजन में वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी और धुंध का 30-60 प्रतिशत पराली जलाए जाने के कारण है।

 

d4.png

Home / Miscellenous India / दिल्ली: पराली जलाए जाने से बिगड़ी राजधानी की फिजा, वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो