
Delhi से UP आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर, दिसंबर में शुरू होगा NH 709-बी का निर्माण
नई दिल्ली।
Delhi Saharanpur National Highway 709b: दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने जाने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर बाद दिल्ली से यूपी जाना और आसान हो जाएगा। दिल्ली-सहारनपुर 709 बी राष्ट्रीय राजमार्ग का अधूरा निर्माण कार्य ( National Highway Construction ) जल्द शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी का दो चरणों का कार्य बचा हुआ है। अक्षरधाम मंदिर एनएच-नौ से बागपत स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) जंक्शन तक का निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो जाएगा, इसकी कुल दूरी 31.20 किलोमीटर है। छह लेने के साथ ही छह सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। वहीं, 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाएगा। बता दें कि 2019 में इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था,, लेकिन तकनीकी कारणों और फिर कोरोना की वजह से कार्य आरंभ नहीं हो सका।
2022 तक होगा तैयार
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान हो गया है। ऐसे में साल के आखिरी में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण की समय सीमा अगले वर्ष 2022 तक रखी गई है। वहीं 303 करोड़ रुपये की लागत से सीलमपुर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और शास्त्री पार्क का लूप बनकर तैयार हो गया है।
इधर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी मनोज तिवारी को पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, शास्त्रीपार्क, खजूरी खास से यूपी बॉर्डर तक 14.75 किलोमीटर और यूपी बॉर्डर से मंडोला होते हुए बागपत स्थित ईपीई जंक्शन तक 16.45 किलोमीटर के दो चरणों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 30 सितंबर तक टेंडर मांगे गए हैं।
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकेगी। इसके अलावा सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून तक जाने वालों को भी आसानी होगी। पुस्ता रोड, वजीराबाद रोड, रोड नंबर 66, और लोनी रोड पर वाहनों का दबाव कम होने से करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, रोहताश नगर, सीमापुरी, गोकलपुर, बाबरपुर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्रवासियों का सफर आसान हो जाएगा।
कुल लंबाई 155 किलोमीटर
आपको बता दें कि दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी की कुल लंबाई 155 किलोमीटर है। पहले चरण में बागपत स्थित ईपीई जंक्शन से शामली बाईपास तक 61.40 किलोमीटर का निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा हो जाएगा। इसके बाद शामली बाईपास से सहारनपुर बाईपास तक का कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 4788.66 करोड़ रुपये प्रस्तावित है।
Updated on:
07 Sept 2020 03:35 pm
Published on:
07 Sept 2020 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
