
कोरोना संकट के बीच कोरोनिल की बंपर ब्रिकी? मांग पूरी करना मुश्किल: Baba Ramdev का दावा
नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच पतंजलि ( Patanjali ) की आयुर्वेद कोरोनिल दवा ( Coronil Tablet ) की मांग काफी बढ़ी है। योग गुरु बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने दावा किया है कि कोरोनिल के हर रोज करीब 10 लाख पैकेट की मांग हो रही हैं। इतनी ज्यादा मांग को पूरा करने के लिए कंपनी को जूझना पड़ रहा है।
कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने ( Immunity Booster ) वाली इस विवादित दवा पर बाबा रामदेव ने कहा कि रोज 10 लाख पैकेट की मांग के बदले कंपनी केवल एक लाख पैकेट की ही आपूर्ति ही कर पा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में हमने इस दवा की कीमत केवल 500 रुपये रखी। अगर हमने इसकी कीमत 5000 रुपये भी रखी होती तो हम आसानी से 5000 करोड़ रुपये कमा सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।
आयुष मंत्रालय ( Ministry of AYUSH ) ने लगाई थी रोक
बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव ने कोरोनिल को लेकर जून में दावा किया था कि इससे कोरोना के मरीजों को ठीक किया जा सकता है। हालांकि, इसके बाद आयुष मंत्रालय ने इस दवा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्रीय मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोरोनिल को केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा के तौर पर बेचा जा सकता है।
बता दें कि उद्योग संस्था द्वारा आयोजित 'आत्मनिर्भर भारत- वोकल फॉर लोकल' कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि पतंजलि ने गाय के घी को 1300-1400 करोड़ रुपये का सालाना ब्रांड बनाया है। वहीं पतंजलि समूह के अनुमानित कारोबार की बात करें तो यह 10,500 करोड़ के करीब है।
Updated on:
07 Aug 2020 04:39 pm
Published on:
07 Aug 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
