नई दिल्लीPublished: May 28, 2021 04:33:32 pm
Mohit sharma
दिल्ली में कोरोना केसों में आ रही कमी के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों ( Coronavirus in Delhi ) में आ रही कमी के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) ने शुक्रवार को एलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सोमवार से निर्माण कार्य और फैक्ट्रियां शुरू होंगी। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( DMRC ) ने दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) के परिचालन के लिए अनलॉक-2 ( Unlock-2 ) में प्रकिया शुरू करने की बात कही है। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी 31 मई को न केवल दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो सात जून से फिर रफ्तार भर सकेगी। मेट्रो का संचालन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के सभी शहरों में भी शुरू किया जाएगा।