7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake: लेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, 5.1 मापी गई तीव्रता

लेह-लद्दाख में मंगलवार सुबह लगे Earthquake के तेज झटके 5 बजकर 13 मिनट पर 5.1 तीव्रवता वाले भूकंप के झटकों से कांपी धरती एक महीने के अंदर ये तीसरा जबकि हफ्ते में भकूंप का दूसरा झटका

2 min read
Google source verification
Earthquake in Leh Ladakh

लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच धरती का कांपना लगातार जारी है। एक बार फिर भूंकप ( Earthquake ) के झटकों से देश का एक हिस्सा थर्राया है। मंगलवार की सुबह लेह-लद्दाख ( Leh Ladakh )में भूकंप के झटकों ने लोगों को नींद उड़ा दी। मंगलवार तड़के 5 बजकर 13 मिनट पर 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

अल सुबह आए भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोग में दहशत का माहौल है। धरती के कांपते ही हर कोई अपने-अपने घरों से बाहर निकल आया है। दरअसल एक महीने के अंदर ये तीसरा भूकंप का झटका है। भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह जान-माल की जानकारी नहीं मिली है।

रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, हॉरर फिल्में देखने को वालों कोरोना संकट के दौरान हुई कम परेशानी

सर्दियों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, जानें इस बार कब और कितने टाइम तक पड़ेगी ठंड

देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लेह-लद्दाख में एक बार फिर भूकंप से झटकों से धरती थर्राई। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक लेह- लद्दाख से करीब 174 किमी दूर पूर्व हिस्से में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही 25 सितंबर को लेह लद्दाख में दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौराम भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई थी।

कोरोना (Corona) काल में भूकंप का साथ लगातार जारी है. दोनों ही आपदाओं में से किसी में कमी नहीं आ रही है. यह राहत है कि भूकंप जानलेवा नहीं बन रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों का यह कहना कि आगे किसी बड़े भूकंप का खतरा लोगों को सकते में डाल देता है।

तेज झटकों से सहमे लोग
मध्यम तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों के बाद स्थानीय लोग सहम गए। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक घरों में नहीं लौटे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लद्दाख में 10 किमी की गहराई में था। भूकंप के ये झटके 4 बजे आसपास महसूस किए गए।

एक हफ्ते में ये दूसरा बड़ा झटका है। 25 सितंबर से पहले 8 सितंबर को लद्दाख के करगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 4.4 थी। वहीं 31 अगस्त को भी लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भकूंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग