scriptभूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड | Earthquake of magnitude 4.5 struck Nicobar islands | Patrika News
विविध भारत

भूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड

द्वीप समूह निकोबार में देर रात 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्कैल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.5 मापी गई है।
भूकंप के झटकों में अभी तक किसी तरह नुकसान की खबर नहीं मिली है।

May 21, 2019 / 09:10 am

Mohit sharma

news

भूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड

नई दिल्ली। द्वीप समूह निकोबार में भूकंप की खबर सामने आई है। यहां देर रात दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कैल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नही लग पाई है कि भूकंप का केंद्र क्‍या था। हालांकि भूकंप के झटकों में अभी तक किसी तरह नुकसान की खबर नहीं मिली है। गौरतलब है इससे पहले शुक्रवार को भी निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। उस समय लोगोें को भूकंप का पहला झटका रात 11:59 बजे तब लगा जब वो घरों में सो रहे थे। जबकि दूसरा झटका 12.35 बजे महसूस हुआ। दोनों भूकंपों की तीव्रता क्रमश: 4.5 और 4.9 मापी गई।

आपको बता दें कि इससे पहले 3 मई को हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। हालांकि इस भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी जिले के कई हिस्सों में तड़के 4.32 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी क्षेत्र था।

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / भूकंप के झटकों से हिला निकोबार द्वीप समूह, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो