scriptभूकंप के झटकों से हिला मिजोरम, रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता दर्ज | Earthquake of magnitude 5.2 hit Champhai in Mizoram | Patrika News

भूकंप के झटकों से हिला मिजोरम, रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2020 03:48:01 pm

Submitted by:

Mohit sharma

पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम के चम्पई में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता दर्ज

ffff.png

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम के चम्पई में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता दर्ज की गई। भूकंप के ये झटके मिज़ोरम में 119 किमी पूर्व में महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके लगते ही लोगों में में हड़कंप मच गया। भूकंप ऐसे समय आया, जब लोग या तो घरों में दिवाली की तैयारियों में जुटे थे या फिर बाजारों में खरीदारी कर रहे थे।

Bihar: Congress Legislature Party की बैठक में हाथापाई, जानें किस बात पर शुरू हुआ विवाद

https://twitter.com/ANI/status/1327539726308368384?ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने LOC पर तबाह किए Pakistan Army bunkers, देखें वीडियो

भूकंप के झटके लगते ही लोगों अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर की ओर निकल कर भागे। लोगों में घबराहट इस कदर थी कि भूकंप के बाद भी घंटों तक अपने घरों में घुसने की हिम्मत न जुटा सके। भूकंप में अभी तक किसी तरह के नुकसार कोई खबर सामने नहीं आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो