scriptManipur में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 | Earthquake tremors felt in Manipur, intensity on Richter scale 2.7 | Patrika News

Manipur में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2021 07:47:27 am

Submitted by:

Dhirendra

एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके।
भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं।

earthquake

एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके।

नई दिल्ली। मणिपुर में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। बीती रात चुरचंदपुर इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस घटना के बाद से इस क्षेत्र के लोग तनाव में हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के इस झटके से अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
https://twitter.com/ANI/status/1350969193240416260?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के चंदेल इलाके में भूकंप आने से अफरा-तफरी मच गई है। गुरुवार को शाम 5 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। चार दिन पहले भूकंप का केंद्र मोईरांग से 35 किलोमीटर जमीन के अंदर था।
विगत बुधवार को भी देर रात प्रदेश के उखरूल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 100 किलोमीटर की गहराई में बताया गया था। बता दें कि हफ्ते भर के अदंर मणिपुर में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो