
Earthquake tremors in Assam ( File Photo)
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्य असम ( Assam ) से सुबह-सुबह बड़ी खबर सामने आई है। यहां भूकंप ( Earthquake ) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस भूंकी की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है।
भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है। खास बात यह है कि भूकंप के झटके कई मिनट तक महसूस किए गए है।
असम में सुबह-सुबह उस वक्त लोग दहशत में आ गए जब उन्हें भूकंप के तेज झटकों का एहसास हुआ। 7 बजकर 51 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में भी महसूस किया गया है।
कई इलाकों में बिजली गुल
भूकंप के झटकों के साथ ही गुवाहटी के कई इलाकों में बिजली गुल है। बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं।
पहला झटका 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। जबकि इसके थोड़ी देर बाद दूसरा झटका महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि असम के कई घरों में दरारें भी आ गई हैं।
6 अप्रैल को भी महसूस किए गए थे झटके
आपको बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को भी असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान बिहार, बंगाल और सिक्किम में भी भूकंप के झटके महूसस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई थी।
इसके केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर थी। पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के कुछ शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके 8 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए थे।
Published on:
28 Apr 2021 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
