
हर्ष और उल्लास की साथ मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को मुबारकबाद
नई दिल्ली। शांति और भाईचारे का पवित्र त्यौहार ईद आज देश भर में मनाई जा रही है। शुक्रवार को चांद नहीं दिखने के कारण ईद आज शनिवार को मनाई जा रही है। भारत में ईद का मुकद्दस चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिखाई दिया। जिसके बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार शाम को देश भर में ईद मनाए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने सभी देशवासियों को ईद की बधाई भी दी।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईद की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा, 'सभी देशवासियों ख़ास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। यह शुभ दिन आप सब के परिवारों के लिए खुशियां और जश्न लाए और हमारे साझा समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द और मेल-मिलाप को मज़बूत बनाए।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए।
कब मनाई जाती है ईद
ईद-उल-फितर का यह त्योहार रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर इस्लामिक महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है।ईद का मुकद्दस मौका नया चांद दिखने के अगले दिन शुरू होने वाले 'शव्वाल' के महीने के पहले दिन मनाई जाती है। इस दिन की शुरुआत ईद की नमाज से होती है। इस दिन नए कपड़े पहनकर ईदगाह या किसी मस्जिद में ईद की नमाज अता की जाती है। कुछ मुस्लिम फिरकों में महिलाएं भी ईदगाह जाकर ईद की नमाज पढ़ती हैं। नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस मौके पर ईद की मीठी सेवइयां खाने और खिलाने का प्रचलन है। बाजारों में ईद से काफी पहले ही सेवइयों की दुकानें सज जाती हैं।
ईद इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसे भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने वाला त्यौहार कहा जाता है। ईद को सभी आपस में मिल कर मनाते हैं और अल्लाह से सुख-शांति और बरकत की दुआ करते हैं।
Published on:
16 Jun 2018 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
