24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक गोलीबारी होता देख सुरक्षाबल ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है।

2 min read
Google source verification
Sopore

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ तब शुरू हो गई जब गुरुवार सुबह गश्ती टीम इलाके की चेकिंग पर निकली। सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक गोलीबारी होता देख सुरक्षाबल ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए मुठभेड़ शुरू होने के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

वायुसेना प्रमुख धनोआ का खुलासा- हमारे पास नहीं पर्याप्त हथियार, रफाल पर टिकी आस

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, डेढ़ लाख वोटर करेंगे 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

वहीं, इससे पहले बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और एक फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए थे। जम्मू से श्रीनगर तक एक ट्रक से पहुंचे तीन आतंकवादियों ने झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास नाकेबंदी के लिए बनी चौकी में आग लगा दी थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पूछताछ के लिए चालक और सहायक को हिरासत में लिया है। उन्होंने एके-47 राइफल और तीन मैगजीन को भी बरामद किया। इससे पहले की रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से बताया गया था कि झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास एक पुलिस नाके पर नियमित जांच के दौरान एक बंदूकधारी जवान पर गोली चला कर फरार हो गया।

कठुआ: अवैध अनाथ आश्रम पर छापेमारी कर छुड़ाए 20 बच्चे, पादरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाएं लगाता बढ़ती जा रही है। 8 सितंबर को भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था। इस हमले में आतंकवादी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग