
मुंबई: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का अचानक इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
नई दिल्ली।महाराष्ट्र पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ( Pradeep Sharma) ने अचानक इस्तीफा ( Encounter specialistPradeep Sharma Resigns ) दे दिया है। 100 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके शर्मा फिलहाल ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे। इस्तीफे के साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि अगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शर्मा ताल ठोकेंगे।
4 जुलाई को प्रदीप शर्मा ने दिया था इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप शर्मा ने विगत 4 जुलाई को ठाणे पुलिस कमिश्नर को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
लेकिन, इसका खुलासा गुरुवार देर रात हुआ है। हालांकि, अभी तक प्रदीप शर्मा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
प्रदीप शर्मा को कुछ वर्षों के निलंबन के बाद हाल ही में दोबारा से बहाल किया गया था। उनको कथित गैंगस्टर लखन भैय्या के फेक एनकाउंटर में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया था।
इस मामले में प्रदीप शर्मा और 13 अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया था। हालांकि जब कोर्ट ने उनको मामले में बरी कर दिया तो साल 2013 में उन्हें दोबारा से बहाल कर दिया गया।
कई बड़े नामों पर प्रदीप शर्मा ने कसा शिकंजा
ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल में रहते हुए प्रदीप शर्मा ने एक्सटॉर्शन के मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया, जिसपर मकोका के तहत मामला चल रहा है।
इसके अलावा उन्होंने बुकी सोनू जलाना और इंटरनेशनल डी-कंपनी के बेटिंग सिंडिकेट को तोड़ा। इसमें अभिनेता अरबाज खान सहित कई नामी कलाकारों के बेटिंग की जानकारी उभरकर सामने आई थी।
चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज
प्रदीप शर्मा के इस्तीफे के साथ उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं ( Encounter Specialist Pradeep Sharma Resigns, May Be Join Politics )। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप शर्मा ने अगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर ही इस्तीफा दिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदीप शर्मा बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, कुछ कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि शर्मा शिवसेना के साथ जा सकते हैं।
हालांकि, प्रदीप शर्मा या रानजीतिक पार्टियों की ओर से अभी इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन, चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना यह है कि प्रदीप शर्मा क्राइम ब्रांच में बने रहते हैं या फिर सियासी सफर का आगाज करते हैं।
Updated on:
19 Jul 2019 04:27 pm
Published on:
19 Jul 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
