scriptकिसान आंदोलन: कल यानी 26 मई को पूरे हो रहे छह महीने, जानिए किसानों ने इस दिन के लिए क्या बनाई है रणनीति | Farmers will put black flags on their homes vehicles on 26 May | Patrika News
विविध भारत

किसान आंदोलन: कल यानी 26 मई को पूरे हो रहे छह महीने, जानिए किसानों ने इस दिन के लिए क्या बनाई है रणनीति

किसान 26 मई को देशभर में अपने-अपने घरों, वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे। वहीं, कुछ दिन पहले आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर बातचीत शुरू करने की अपील की थी। अब इस पत्र को लेकर किसान नेताओं में आपसी विरोध और खींचतान शुरू हो गई है।
 

May 25, 2021 / 08:38 am

Ashutosh Pathak

farmers.jpg
नई दिल्ली।

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते करीब छह महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। यही नहीं, कल यानी 26 मई दिन बुधवार को किसानों के इस आंदोलन को छह महीने हो जाएंगे। वहीं, किसानों की ओर से तय किया गया है कि 26 मई को वे पूरे देश में काला दिवस मनाएंगे। आगामी 31 मई को एक और अहम बैठक होगी, जिसमें किसान नेता आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान 26 मई को देशभर में अपने-अपने घरों, वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे। वहीं, कुछ दिन पहले आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक बार फिर बातचीत शुरू करने की अपील की थी। अब इस पत्र को लेकर किसान नेताओं में आपसी विरोध और खींचतान शुरू हो गई है। हालांकि, आंदोलन से जुड़े प्रमुख किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा इसे किसानों के बीच का अंदरूनी मामला बता रह हैं।
यह भी पढ़ें
-

मौसम विभाग रंगों के आधार पर क्यों जारी करता है अलर्ट, किस रंग का क्या है मतलब

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए 3 नए कृषि कानून पास किए थे। इस कानून के पास होते ही पंजाब में किसान आंदोलन शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार इन तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस ले। इसके बाद देशभर से किसान इस आंदोलन में शामिल होते चले गए। अब 26 मई को किसान आंदोलन को छह महीने पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें
-

कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आने के बाद इस राज्य में जल्द हटाया जा सकता है लॉकडाउन

इस दिन को खास बनाने के लिए किसान संगठन अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं। इसके तहत, किसान इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाएंगे। किसानों को कहना है कि इस दिन विरोध के तौर पर देशभर में किसान अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे लगाएंगे। इसके अलावा, आगामी 31 मई को एक और अहम बैठक होगी, जिसमें किसान नेता आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

Home / Miscellenous India / किसान आंदोलन: कल यानी 26 मई को पूरे हो रहे छह महीने, जानिए किसानों ने इस दिन के लिए क्या बनाई है रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो