
,,
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) अपने 5 अफसरों पर कार्रवाई करने जा रही है। वायुसेना के ये सभी अफसरों पर अपने ही हेलिकॉप्टर पर फायरिंग करने के मामले में दोषी पाए गए हैं।
यह घटना 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में घटी थी।
दरअसल, यह वाकया उस समय का है, जब पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरस्ट्राइक के बाद पाक वायुसेना के फाइटर प्लेन भारत में घुसे थे।
जानकारी के अनुसार उस समय पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल हरि कुमार ऑपरेशन को लीड कर रहे थे।
27 फरवरी को घटना के तुरंत बाद ही वायुसेना ( Indian Air Force ) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी।
अब इन पांच अफसरों को जांच में दोषी पाया गया है। इन अफसरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना हेडक्वार्टर को भेजी गई है।
इस मामले में जो अफसर दोषी पाए गए हैं उनके 1 ग्रुप कैप्टन, 2 विंग कमांडर और 2 फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं।
दरअसल, घटना के समय वायुसेना ( Indian Air Force ) की ओर से घटना में शामिल मृत कर्मियों के परिजनों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर के बडगाम से 7 किलोमीटर दूर गारेंद नाम के गांव में एक हेलिकॉप्टर MI-17V5 क्रैश हो गया था।
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर दूर खेत में जा गिरा था। इस घटना में भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) के 2 पायलट शहीद हो गए थे।
उस समय बताया गया था कि यह हेलिकॉप्टर कश्मीर में गश्त पर था।
Updated on:
23 Aug 2019 02:19 pm
Published on:
23 Aug 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
