26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: सपा के पूर्व विधायक रईस शेख ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

भिवंडी पूर्व विधायक रईस शेख ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां राशन वितरण के नाम पर इकट्ठा करवाई हजारों लोगों की भीड़ सूचना पर पहुंची पुलिस भी हुई राशन वितरण प्रोग्राम में शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
ttt.jpg

नई दिल्ली। भारत में हर दिन सैकड़ों लोगों को चपेट में ले रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन जैसे बड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक सारे नियम कायदों को धता बताते हुए भीड़ इकठ्ठा करने में लगे हैं। मामला महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से जुड़ा है। दरअसल, यहां पूर्व के सपा विधायक रईस शेख ने सामाजिक दूरी सहित लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए राशन वितरण के नाम पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा करवा दी।

भीड़ भी ऐसी कि लोग राशन के चक्कर में एक दूसरे पर चढ़ने को मजबूर। घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर जीप भर कर पुलिस कर्मी आ धमके। लेकिन पूर्व विधायक के रसूख के सामने पुलिस के तेवर भी ढीले पड़ गए। नतीजतन, बजाए भीड़ को तितर—बितर करने के, पुलिस भी खुद राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हो गई। वहीं, कानून तोड़ने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले विधायक रईस शेख के खिलाफ लोगों ने की मामला दर्ज करने की मांग की।