scriptFormer CJI Ranjan Gogoi को देश के हर कोने में मिलेगी जैड प्लस सुरक्षा, आदेश जारी | Former CJI Ranjan Gogoi will get Zed Plus security in every corner of the country, order issued | Patrika News

Former CJI Ranjan Gogoi को देश के हर कोने में मिलेगी जैड प्लस सुरक्षा, आदेश जारी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2021 02:57:16 pm

Submitted by:

Dhirendra

सुरक्षा बढ़ाने को लेकर नया आदेश जारी।
राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुनाया था फैसला।

ranjan gogoi

वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं रंजन गोगोई।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बार फिर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की सुरक्षा बढ़ा दी है। ताजा आदेश में कहा गया है कि अब राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई को देशभर में टूर के दौरान जैड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके लिए सीआरपीएफ को जरूरी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1352536939644166148?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले नवंबर, 2019 में असम में निवास व टूर के दौरान उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर जैड प्लस की गई थी। अब उन्हें ये सुरक्षा देशभर में टूर के दौरान मुहैया कराने को कहा गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जेड प्लस सुरक्षा के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की ओर से सिक्योरिटी कवर प्रदान किया जाता है।
बता दें कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सीजेआई के पद पर रहते हुए फैसला सुनाया था। इस फैसले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नजीर शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो