
गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद बन रहा खास संयोग
नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। विघ्नहर्ता के जन्मदिन के रूप में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश उत्सव ( Ganesh Utsav ) का पर्व काफी खास है, क्योंकि 126 वर्ष बाद एक खास संयोग बन रहा है। यही नहीं कोरोना काल ( coronavirus ) की वजह से भी ऐसा पहली बार होगा जब सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमाएं विराजमान नहीं की जाएंगी। कोरोना के चलते गणेश पंडालों ( Ganesh Pandal )और जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। पंचांग ( Panchang ) के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर किस समय घर पर गणेश स्थापना की जानी है आईए जानते हैं और ये भी जानते हैं कि 126 वर्ष बाद क्या खास संयोग बन रहा है।
10 दिवसीय गणेश उत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है। भगवान गणेश को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि गणेश को प्रसन्न करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति की स्थापना होती है।
इस समय है गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी शनिवार के दिन पड़ रही है। पंचाग के मुताबिक चतुर्थी शाम 7:57 बजे तक है और हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है। शनिवार यानी 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 बजे से शाम 4 बजकर 48 बजे तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया है। यानी इस दौरान गणेश स्थापना और पूजन ( Ganesh Puja ) शुभ फलदायी होगी। आपको बता दें कि शास्त्रों के मुताबिक इस दिन वर्णित चौघड़िया मुहूर्त शुभता प्रदान करने वाला है।
गणेश भगवान का जन्म मध्याहन में हुआ था, इसलिए मध्याहन काल में पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।
126 वर्ष बाद दुर्लभ संयोग
इस गणेश चतुर्थी पर एक दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। खास बात यह है कि ये संयोग पूरे 126 वर्ष बाद पड़ा है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद सूर्य और मंगल अपनी-अपनी स्वराशि में स्थित हैं। जहां सूर्य अपनी सिंह राशि में है तो वहीं मंगल भी अपनी मेष राशि में बैठा है। दोनों ग्रहों का ये संयोग कुछ राशियों की अत्यंत शुभ है।
कोरोना काल का असर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेशोत्सव के मौके पर बप्पा बड़ी धूमधाम से मुंबई में विराजमान होंगे। हालांकि कोरोना संकट के चलते सार्वजनिक पंडालों पर पाबंदी लगाई गई है। इस साल गणेशोत्सव कोरोना से प्रभावित हुआ है। भक्त चौपाटी पर आराध्य को विदाई नहीं दे पाएंगे, लेकिन, कोरोनाकाल में भी गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देगी।
वहीं बिहार में भी कोरोना के चलते गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक पंडालों में गणेश स्थापना, जुलूस और विसर्जन पर रोक लगाई गई है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी गणेश उत्सव को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पब्लिक प्लेस में गणेश स्थापना ना करने और किसी भी तरह के जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी है।
इसी तरह देशभर कोरोना संकट के चलते अन्य त्योहारों की तरह गणेशोत्सव पर भी कोविड-19 का साया नजर आ रहा है। बाजारों में रौनक नहीं है। कलाकारों की मानें तो इस वर्ष उन्होंने सिर्फ 30 से 40 फीसदी ही मूर्तियां बनाई हैं।
Published on:
21 Aug 2020 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
