1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल बिपिन रावत बने सीओएससी अध्यक्ष, वायुसेना प्रमुख धनोआ ने सौंपी छड़ी

संभवता सीओएससी प्रमुख के पद पर यह है आखिरी तैनाती जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 को बने थे सेनाध्यक्ष इस सप्ताह रिटायर होने वाले हैं वायुसेना प्रमुख धनोआ  

2 min read
Google source verification
bipin rawat and bs dhanoa ccosc.jpg

बिपिन रावत को बैटन सौंपते बीएस धनोआ

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अब चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। इस सप्ताह रिटायर होने वाले सीओएससी चेयरमैन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शुक्रवार को अपनी छड़ी जनरल बिपिन रावत को सौंपी।

तीनों सेनाओं के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को सीओएससी का चेयरमैन बनाया जाता है। संभवता आखिरी बार इस पद पर किसी सैन्य अधिकारी की नियुक्ति की गई है क्योंकि अब भारत सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का नया पद लेकर आ रही है।

देशभर में लागू होगा केवल एक हेल्पलाइन नंबर 112

रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस दौरान आयोजित समारोह की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली में आज पद छोड़ने वाले सीओएससी के चेयरमैन एयर चीफ मार्शल, सीओएससी के नए प्रमुख सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को छड़ी सौंपते हुए। इस तस्वीर में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद हैं।"

बीते 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के सृजन की घोषणा की थी। इस पद पर सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।

विक्रम लैंडर मसले की होगी जांच, राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठनः के सिवन

गौरतलब है कि मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने इस साल 1 जून को चेयरमैन, चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का पदभार ग्रहण किया था। धनोआ को यह पद पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के जाने पर हासिल हुआ था।

वहीं, जनरल रावत को दिसंबर 1978 को आईएमए देहरादून से 11वीं गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमिशन मिला था।

रावत पूर्वी क्षेत्र की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ इंफैंट्री बटालियन, राष्ट्रीय राइफल सेक्टर, कश्मीर घाटी की इंफैंट्री डिविजन और पूर्वोत्तर में कॉर्प्स को कमांड कर चुके हैं।

वायुसेना को मिले Spice-2000 बम, बालाकोट एयरस्ट्राइक में किया था इस्तेमाल

इसके अलावा उन्होंने डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (एमओएनयूसी) के चैप्टर सेवेन मिशन की मल्टीनेशनल ब्रिगेड को भी कमांड किया है। बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2016 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया था।