
बिपिन रावत को बैटन सौंपते बीएस धनोआ
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अब चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। इस सप्ताह रिटायर होने वाले सीओएससी चेयरमैन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शुक्रवार को अपनी छड़ी जनरल बिपिन रावत को सौंपी।
तीनों सेनाओं के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को सीओएससी का चेयरमैन बनाया जाता है। संभवता आखिरी बार इस पद पर किसी सैन्य अधिकारी की नियुक्ति की गई है क्योंकि अब भारत सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का नया पद लेकर आ रही है।
रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस दौरान आयोजित समारोह की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, "नई दिल्ली में आज पद छोड़ने वाले सीओएससी के चेयरमैन एयर चीफ मार्शल, सीओएससी के नए प्रमुख सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को छड़ी सौंपते हुए। इस तस्वीर में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद हैं।"
बीते 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद के सृजन की घोषणा की थी। इस पद पर सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि मौजूदा वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने इस साल 1 जून को चेयरमैन, चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का पदभार ग्रहण किया था। धनोआ को यह पद पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के जाने पर हासिल हुआ था।
वहीं, जनरल रावत को दिसंबर 1978 को आईएमए देहरादून से 11वीं गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमिशन मिला था।
रावत पूर्वी क्षेत्र की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ इंफैंट्री बटालियन, राष्ट्रीय राइफल सेक्टर, कश्मीर घाटी की इंफैंट्री डिविजन और पूर्वोत्तर में कॉर्प्स को कमांड कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (एमओएनयूसी) के चैप्टर सेवेन मिशन की मल्टीनेशनल ब्रिगेड को भी कमांड किया है। बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2016 को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया था।
Updated on:
27 Sept 2019 09:53 pm
Published on:
27 Sept 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
