12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के साथ भारत में अब ‘ग्लेंडर वायरस’ ने मचाया कहर, हवा में फैल कर ले रहा जान

दुनिया के लगभग 122 देशों में कोरोना वायरस ने मचा रखा त्राहिमाम गुजरात में ग्लेंडर नामक वायरस ने लोगों को चिंता में डाल दिया संतरामपुर के प्रतापपुरा इलाके में घोड़ों में ग्लेंडर वायरस पाया गया

2 min read
Google source verification
कोरोना के कहर के बीच देश में ग्लेंडर वायरस की दस्तक, चार संक्रमित घोड़ों की मौत

कोरोना के कहर के बीच देश में ग्लेंडर वायरस की दस्तक, चार संक्रमित घोड़ों की मौत

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के लगभग 122 देशों में जहां कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने त्राहिमाम मचा रखा है, वहीं गुजरात में ग्लेंडर ( Glender virus ) नामक वायरस ने लोगों को चिंता में डाल दियाा है।

यहां संतरामपुर के प्रतापपुरा इलाके में घोड़ों में ग्लेंडर वायरस ( Glender virus ) पाया गया है। ग्लेंडर वायरस इतना खतरनाक है कि यह केवल हवा में फैलता है।

यही नहीं इस वायरस को जानवरों से इंसान में फैलने में भी समय नहीं लगता। जानकारी के अनुसार जानवर के नजदीक जाते ही यह वायरस इंसानों को अपनी चपेट में ले लेता है।

मौसमी सर्दी-जुकाम से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण? ऐसे करें पहचान

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, प्रतापपुरा इलाके में एक घोड़े के अचानक बीमार पड़ने पर उसको हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में जब घोड़े की जांच की गई तो उसमे ग्लेंडर नाम का यह वायरस पाया गया।

हालांकि आनन-फानन में घोड़े का इलाज शुरू किया गया, लेकिन उसको बचाया ना जा सका। ग्लेंडर वायरस की पुष्टि होने पर जब घोड़े के साथ वाले अन्य घोड़ों की भी जांच की गई तो वह भी संक्रमित पाए गए।

जिसके बाद प्रशासन और वन विभाग अलर्ट मोड़ पर गया और ग्लेंडर से संक्रमित घोड़ों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया।

कोरोना वायरस ? को लेकर DMRC सक्रिय, दिल्ली मेट्रो व स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद

कोरोना के साथ-साथ ग्लेंडर वायरस ने गुजरात के इस इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पशुपालन विभाग ने आस-पास के सभी पालतू जानवरों की जांच शुरू की है।

ताकि इसके प्रकोप को फैलने से किसी तरह रोका जाए। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित घोड़ों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस हवा के माध्यम से इंसानों में फैलता है।

दिल्ली विधानसभा में NRC, NPR के खिलाफ प्रस्ताव पेश, आप नेता बोले- '90 प्रतिशत लोगों के पास नहीं कागज'







घोड़ा मालिक अब्दुल सत्तार पठान की मानें तो उसका एक घोड़ा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। हॉस्पिटल में जिसको ग्लेंडर वायरस होना पाया गया।

जिसके बाद पशुपालन विभाग ने संतरामपुर और उससे सटे आसपास के इलाकों में घोड़ों, खच्चरों और गधों समेत 176 जानवरों की जांच की गई।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग