18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus cases in India: खत्म हो जाएगा कोरोना का डर, अगर पढ़ेंगे यह खबर

देश में कोरोना वायरस के कुल केस ( Coronavirus Cases in India ) 23.96 लाख, मरने वालों की संख्या ( Coronavirus Deaths ) 47,033 पहुंची। महामारी ( covid-19 updates ) से मरीजों की मृत्यु दर में आई कमी और फिलहाल यह 1.96 फीसदी हो गई है। देश में एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) और रिकवर केस के बीच करीब 10.42 लाख का अंतर हो गया है।  

2 min read
Google source verification
Good News of Coronavirus cases in India

Good News of Coronavirus cases in India

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के देश में रोजाना आते भारी तादाद में नए केस ( Coronavirus Cases in India ) से लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है। हालांकि इस बीच कोरोना वायरस को लेकर कई अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) के ताजा आंकड़ों को मानें तो देश में कोरोना का खतरा अपेक्षाकृत कम होता जा रहा है।

ओडिशा में हर कोरोना मरीज की जांच-इलाज-परिवहन-रहना-खाना-पीना मुफ्त, ये है यूनिवर्सल केयर मॉडल

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो कोरोना वायरस ( covid-19 updates ) केस में मरने वालों की दर घटकर 1.96 फीसदी पहुंच गई है। इसमें लगातार तीसरे दिन कमी आई है। मंगलवार को यह 1.99 फीसदी थी, जो बुधवार को घटकर 1.98 पहुंची।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कि कोरोना वायरस के प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें कोरोना पर नियंत्रण की की प्रभावी नीति, टेस्टिंग में तेजी के साथ बेहतर देखभाल तंत्र बनाने से मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में फिलहाल कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) 70.77 फीसदी हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 16 लाख 95 हजार 982 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के भीतर अब तक एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के 56,383 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके चलते फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) की संख्या 6 लाख 53 हजार 622 हो गई हैै। यह देश में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या का 27.27 फीसदी है। इन मरीजों को उचित चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने की अब तक की सबसे बड़ी घोषणा, हर परिवार को हर माह देंगे 830 रुपये

मंत्रालय की मानें तो कोरोना के लगातार रिकवर होते मरीजों और इनकी बढ़ती संख्या के चलते इनमें और एक्टिव केस में 10.42 लाख का भारी अंतर आ गया है। वहीं, अस्पतालों में बेहतर और प्रभावी क्लीनिकल ट्रीटमेंट पर ध्यान दिए जाने के साथ ही जल्दी और उचित वक्त पर मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस की नॉन-इनवेसिव सेवाओं से बेहतर इलाज देना संभव हो सका है। इसके चलते केस फैटेलिटी रेट यानी मरीजों की मृत्यु दर देश में वैश्विक औसत की तुलना में कम रही है।

मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 23 लाख 96 हजार 637 पहुंच चुकी है। इनमें अब तक 47,033 लोगों की इस महामारी से मौत ( Coronavirus Deaths ) हो गई है। बीते 24 घंटों के भीतर 942 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है।