scriptकेंद्र सरकार बढ़ा सकती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र, पेश हो सकता है विधेयक | Government can increase age of the retirement of SC and HC Judges | Patrika News
विविध भारत

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र, पेश हो सकता है विधेयक

सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों सेवानिवृति की उम्र बढ़ाकर 64 साल कर सकती है।

नई दिल्लीJul 18, 2018 / 02:58 pm

Mohit sharma

news

मशहूर तमिल एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सुसाइडनोट में घरेलु विवाद बताया कारण

नई दिल्ली। केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की सेवा विस्तार पर बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल, सरकार इन जजों की सेवानिवृति की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों सेवानिवृति की उम्र बढ़ाकर 64 साल कर सकती है। आपको बता दें कि अब तक सेवानिवृति की यह उम्र 62 साल रखी गई है। केंद्र सरकार को यह कदम उठाने से पहले संविधान में संशोधन की जरूरत पड़ेगी। बताया जा रहा है कि बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में केंद्र सरकार की ओर से यह प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।

राहुल के बयान ने पर भाजपा का हमला, जिन्ना की विरासत के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का ओवैसी कम्पीटिशन

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से यह कदम हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रही जजों की भारी कमी को देखते हुए उठाया जा रहा है। एक पार्लियामेंट्री कमेटी ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृति उम्र को बढ़ाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि यह विधि एंव कार्मिक मामलों के लिए गठित इस पार्लियामेंट्री कमेटी ने सिफारिश की है कि अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों के बोझ को कम करने के लिए जजों के रिक्त पड़े पदों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कमेटी ने दोनों अदालतों में तैनात जजों की उम्र सीमा में बढ़ोतरी की सिफारिश की है। कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि जजों के सेवा विस्तार से लंबित पड़े मुकदमों को निस्तारित करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली होईकोर्ट की टिप्पणी: पत्नी के साथ संबंध बनाने से पहले उसकी सहमति जरूरी

देश की विभिन्न हाईकोर्ट में खाली पड़े जजों की पद—

कुल 24 हाईकोर्ट में जजों के 406 पद खाली
— इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के 56 पद रिक्त
— कर्नाटक हाईकोर्ट में 38 पद रिक्त
— कलकत्ता हाईकोर्ट में 39 पद रिक्त
— पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 35 पद रिक्त
— आंध्र व तेंलगाना हाईकोर्ट में 30 पद रिक्त
— बंबई हाईकोर्ट में जजों के 24 पद रिक्त हैं

Home / Miscellenous India / केंद्र सरकार बढ़ा सकती है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र, पेश हो सकता है विधेयक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो