15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविशंकर प्रसाद बोले- स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही सरकार

स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तत्र पर रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयानमूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही है सरकार

less than 1 minute read
Google source verification
ravi shankar

नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से अगली नीलामी के लिए उच्च स्पेक्ट्रम कीमतों में शिकायत की है। इस लिहाज से इस बयान की काफी अहमियत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा, बालाकोट के JeM कैंप में 45-50 आतंकी ले रहे ट्रेनिंग

बता दें कि ये बातें रविशंकर प्रसाद ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2019 (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी साल अगली स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। प्रसाद की ओर से मूल्य निर्धारण में सुधार पर दिए गए बयान से पहले भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने सत्र को संबोधित किया। इस दौरान भारती ने कहा कि ट्राई द्वारा निर्धारित आधार मूल्य वैश्विक कीमतों की तुलना में अधिक है।

यह भी पढ़ें-भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डफ्लो समेत तीन को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकार 'राइट्स ऑफ वे' (आरओडब्ल्यू) मुद्दों के समाधान के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राज्यों के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाएंगे, ताकि आरओडब्ल्यू मुद्दों को हल करने पर चर्चा की जा सके।