
नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि सरकार स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण तंत्र में सुधार पर काम कर रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से अगली नीलामी के लिए उच्च स्पेक्ट्रम कीमतों में शिकायत की है। इस लिहाज से इस बयान की काफी अहमियत मानी जा रही है।
बता दें कि ये बातें रविशंकर प्रसाद ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2019 (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी साल अगली स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। प्रसाद की ओर से मूल्य निर्धारण में सुधार पर दिए गए बयान से पहले भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने सत्र को संबोधित किया। इस दौरान भारती ने कहा कि ट्राई द्वारा निर्धारित आधार मूल्य वैश्विक कीमतों की तुलना में अधिक है।
प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकार 'राइट्स ऑफ वे' (आरओडब्ल्यू) मुद्दों के समाधान के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राज्यों के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाएंगे, ताकि आरओडब्ल्यू मुद्दों को हल करने पर चर्चा की जा सके।
Updated on:
14 Oct 2019 06:26 pm
Published on:
14 Oct 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
