9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेशल्ज राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान गर्मी में चक्कर खाकर गिरा गार्ड, पीएम ने पूछा हालचाल

राष्ट्रपति भवन में सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
 pm modi

सेशल्ज राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान गर्मी में चक्कर खाकर गिरा गार्ड, पीएम ने पूछा हालचाल

नई दिल्ली। सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे भारत दौरे पर हैंं। सोमवार को उनके स्वागत के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो कुछ ही पलों में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, पीएम मोदी राष्ट्रपति डैनी के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। इस दौरान मेहमान राष्ट्रपति के स्वागत में काफी देर से खड़े भारतीय वायु सेना के गार्ड की गर्मी और लू लगने से तबीयत खराब हो गई।

अमित शाह का मेगा प्लान, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए 543 सीटों पर नियुक्त किए जाएंगे प्रभारी

तबीयत खराब होने कारण वह चक्कर खाकर नीचे गिर पड़ा। तभी वहां से गुजर रहे पीएम मोदी कुछ देर के लिए रुक गए और गार्ड का हाल पूछा। पीएम मोदी द्वारा गार्ड के स्वास्थ के बारे में पूछा जाने वाली घटना चंद मिनटों में ही चर्चा का विषय बन गई। वहीं, गार्ड को डॉक्टर को दिखाया गया।

जम्मू: भाजपा विधायक पर लगा पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी के अपहरण का आरोप, हुआ यह खुलासा

बाबा रामदेव को बीएसएफ का झटका, जवानों को योगा की ट्रेनिंग देने का करार खत्म

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले डैनी फॉरे ने सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फॉरे ने भारत को एक महान देश बताते हुए उसके साथ सेशल्ज के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज एक एक महान देश की सीमा में खड़ा हूं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत और सेशल्ज के बीच संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने इन संबंधों को आगे ले जाने की बात कही।