
Departmental level पर Sunita Yadav के खिलाफ लगे हैं लापरवाही के तीन आरोप।
नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के सूरत ( Surat ) में प्रदेश सरकार में मंत्री कुमार कनाणी ( Minister Kumar Kanani ) के बेटे प्रकाश कनाणी ( Prakash Kanani ) को लॉकडाउन ( Surat Lockdown ) के उल्लंघन को लेकर आड़े हाथों लेने का दुस्साहस करने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ( Constable Sunita Yadav ) की मुसीबतें पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने उनके खिलाफ एक के बाद एक कदम उठाते हुए तीन-तीन मामलों में जांच बैठा दी है।
दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) में कांस्टेबल सुनीता यादव ने दावा ( Constable Sunita Yadav ) किया है कि उन्होंने अपने पद से जांच शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
सुनीता के खिलाफ ये हैं आरोप
विभागीय स्तर ( Department inquiry ) पर सुनीता के ऊपर पहला आरोप यह लगा है कि वह लोगों को सड़क पर उठक-बैठक कराती थी। इस बात को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई हैं। दूसरा आरोप उनके ऊपर बीते 9 जुलाई से अपनी ड्यूटी से गायब होने का लगा है। इसके अलावा उसके खिलाफ मंत्री के बेटे को फटकार लगाने की जांच पहले से चल रही है।
9 जुलाई से ड्यूटी पर नहीं पहुंची सुनीता
कॉन्स्टेबल सुनीता यादव (Constable Sunita Yadav) के खिलाफ जांच के आदेश सूरत पुलिस कमिश्नर आरबी ब्रह्मदत्त ( Surat Police Commissioner RB Brahmadatta ) ने दिए हैं। माना जा रहा है कि 8 जुलाई को मंत्री के बेटे के साथ हुए विवाद के अगले दिन 9 जुलाई से सुनीता ड्यूटी पर नहीं जा रही हैं। सुनीता यादव ने बता चुकी हैं कि वह अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।
सुरक्षा के लिए 2 सशस्त्र गार्ड तैनात
फिलहाल, सुनीता यादव के खिलाफ तीनों आरोपों की जांच असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जेके पांड्या ( Assistant Police Commissioner JK Pandya ) कर रहे हैं। वहीं सुनीता ने अपनी जान को खतरा बताया था। इसलिए उसे सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र गार्ड ( 2 armed guards ) दिए गए हैं।
Updated on:
17 Jul 2020 12:04 pm
Published on:
17 Jul 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
