ई-पैन की ऑनलाइन सुविधा का उठाएं लाभ अगर आप अपना पैन कार्ड खो देते हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग के पास ई-पैन की एक ऑनलाइन सुविधा है, जिसके उपयोग से आप तुरंत अपने पैन कार्ड का एक डिजिटल संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी स्थानों पर समान रूप से मान्य है। पैन डाउनलोड करने के लिए आपको अपना पैन नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं है। केवल आपके आधार नंबर का उपयोग कर भी इसे हासिल कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक है तो आप 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है। आप अपना ई-पैन कार्ड इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है।
ऐसे करें ई-पैन डाउनलोड सबसे पहले आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं। आप ‘इंस्टेंट ई पैन’ https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan पर क्लिक करें। यहां पर ‘न्यू ई पैन’ पर क्लिक करें। अब आप अपना पैन नंबर लिखें। अगर आपको अपना पैन नंबर नहीं याद है तो अपना अपना आधार नंबर लिखें। यहां नियम और शर्तें को ‘Accept’ करेंं। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें। डीटेल्स को ‘कन्फर्म’ करें। अब आपके आपके ईमेल आइडी पर आपका पैन पीडीएफ फाॅर्मैट में जाएगा। आप अपना ‘e-Pan’ डाउनलोड कर सकते हैं। या चाहें तो पैन प्रिंट करवा लें।