
क्या कोरोना थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendar Jain ) ने रविवार को कहा कि अभी यहां कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का सामुदायिक स्तर ( Community level ) पर फैलाव नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा होने की संभावना है।
दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सरकार को स्रोत के बारे में जानकारी नहीं है।
जैन ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीमारी के सामुदायिक स्तर पर फैलने के बारे में विशेषज्ञ बेहतर बता सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में विशेषज्ञ बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि सामुदायिक फैलाव शुरू हो गया है या नहीं, लेकिन ऐसे मामले हैं जिनके स्रोत के बारे में हमें पता नहीं है।
जबकि यह नहीं कहा जा रहा है, यह (समुदाय प्रसार) संभव है। हमने केंद्र सरकार से भी बात की। अब तक, दिल्ली में या देश के किसी अन्य हिस्से में कोई समुदाय प्रसार नहीं हुआ है।
हालांकि, लोग समुदाय के साथ रहते रहे तो यह फैल सकता है। स्टेज-3 या स्थानीय ट्रांसमिशन, सामुदायिक ट्रांसमिशन है, जब संक्रमण सार्वजनिक रूप से होता है और वायरस के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता।
कोरोनावायरस के ऐसे किसी भी प्रसारण से बचने के लिए केंद्र द्वारा 3 मई तक देशव्यापी बंद किया गया है। शनिवार को दिल्ली में कुल 736 कोरोनोवायरस परीक्षण किए गए जिनमें 186 पॉजिटिव थे।
जैन ने कहा कि शनिवार को दर्ज किए गए सभी मामले ऐसे थे जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। एक विस्तारित परिवार के 31 लोगों में भी लक्षण नहीं दिख रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि बिना लक्षण वाले रोगी भले ही कोई लक्षण न दर्शाएं, लेकिन दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन में निजामुद्दीन मरकज मामलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में मरकज से कोई नया मामला नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि सभी मरकज रोगियों के परीक्षण का एक दौर हो चुका है और पिछले चार दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं।
इस महीने की शुरुआत में मरकज से निकाले जाने से पहले देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 2,300 से अधिक लोग निजामुद्दीन मरकज इमारत में रह रहे थे।
इनमें कम से कम 1,080 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव था। अब तक दिल्ली में 43 मौतों के साथ लगभग 1900 कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं।
जबकि 207 लोग ठीक हुए हैं। रविवार सुबह 1,643 मामले सक्रिय थे। विभिन्न इलाकों में मामलों के पाए जाने के बाद शहर भर में लगभग 80 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
बढ़ते मामलों की वर्तमान स्थिति के बीच, दिल्ली सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील नहीं देने का फैसला किया है, जबकि केंद्र के निदेर्शानुसार मामले कम होने पर राज्य चाहें तो ढील दे सकते हैं।
Updated on:
20 Apr 2020 07:38 am
Published on:
19 Apr 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
