
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देशभर में ऐसे 10 जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिय केस हैं। इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु नगर, नांदेड, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। भूषण ने बताया कि देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.65 प्रतिशत है। जबकि यह एवरेज महाराष्ट्र में 23 प्रतिशत है।
पंजाब की अगर बात करें तो यह कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 8.82 प्रतिशत है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.82 प्रतिशत, तमिलनाडु में 2.50 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.45 प्रतिशत, गुजरात में 2.2 प्रतिशत और दिल्ली में 2.04 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली एक नजर-
कुल केस: 6,60,611
कुल रिकवरी: 6,42,166
कुल मौत: 11,016
कुल सक्रिय केस: 7,429
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। वहीं सोमवार को देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए थे, जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे।
Updated on:
30 Mar 2021 04:56 pm
Published on:
30 Mar 2021 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
