शिमला। हिमाचल प्रदेश में अनुमान के मुताबिक, मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार को यहां दिनभर मौसम का मिजाज बदला नजर आया। जोरदार बारिश से जन जीवन को पूरी तरह प्रभावित रहा। शिमला समेत तमाम जिलों में बारिश हुई। कई इलाकों में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और बारिश हुई। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सड़कों से लेकर हर जगह बारिश का असर दिखाई दे रहा है। कुल्लू के आनी में जहां ओले गिरे. वहीं, शिमला में दिन में रात जैसा नजारा देखने को मिला.
कर्नाटक के चुनावी रण में 8 मई को बीजापुर में आमने-सामने होंगे मोदी और सोनिया
तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिन में जोरदार बारिश हो सकती है। बारिश के अलावा प्रदेश में आंधी और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सामान्य से करीब 4 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है. मौसम बदलने से अब करीब 3 डिग्री तापमान लुढ़का है। पश्चिमी हवा के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आया है। आठ मई तक प्रदेश में मौसम के तेवर कड़े रह सकते हैं। इस दौरान मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है। नौ मई से प्रदेश में मौसम साफ रहने व तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।
पीएम मोदी के वार पर सिद्धारमैया का पलटवार, भाजपा को समझाया ‘ट्रिपल पी’ का मतलब
गेहू, सेब व सब्जियों पर मौसम की मार
प्रदेश में मई में बारिश व ओलावृष्टि के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इससे किसानों व बागवानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ओलावृष्टि के कारण सेब की करीब 50 फीसद फसल प्रभावित हुई है। वहीं, बारिश होने से किसानों को गेहू की फसल काटने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। इससे गेहू की फसल खराब होने के कगार पर है। सब्जियों पर भी मौसम की मार पड़ी है। शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी व मटर की फसल ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में तबाह हो गई है।