
सम्मानः गुलाब कोठारी को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को भारतीय नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे की ओर से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार दो अक्टूबर को आयोजित वर्चुअल समारोह में दिया जाएगा।
पुरस्कार ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए दिया जाएगा
कोठारी को समाज सेवा, चिंतन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। फोरम की ओर से महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के मौके पर विश्व के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, साहित्यकारों और पत्रकारों को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। कोविड-19 के कारण उपजी परिस्थितियों की वजह से यह पुरस्कार ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए दिया जाएगा।
गुलाब कोठारी को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके
इससे पहले गुलाब कोठारी को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। इनमें भारतीय ज्ञानपीठ का मूर्तिदेवी पुरस्कार, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार , निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवार्ड, महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का हल्दीघाटी सम्मान, भारतीय प्रेस परिषद का राजा राम मोहन राय पुरस्कार, डॉ. राममनोहर लोहिया स्मृति पुरस्कार, राष्ट्र विभूति जटायु सम्मान, पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी साहित्य सम्मान, जायन्ट्स अवार्ड, इंटर कल्चरल ओपन यूनिवर्सिटी नीदरलैण्ड द्वारा स्थापित आईओयू पीस अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।
Updated on:
29 Sept 2020 06:29 am
Published on:
28 Sept 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
